Sunday 14 October 2018

Realme 2 Pro के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन- Realme 2 pro review

Realme 2 Pro के खास फीचर और 

स्पेसिफिकेशन- Realme 2 pro review

                 

हेलो दोस्तो आज हम इस पोस्ट में Realme 2 Pro के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने वाले हैं |

Oppo ने  Realme 2 Pro को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है | 
किसी स्मार्टफोन के तीन वैरीअंट उपलब्ध है |
Realme 2 Pro  के 4GB रैम और 64GB वेरिएंट की कीमत ₹14000 और  6GB रैम, 64GB वेरिएंट की कीमत ₹16000 और हाई वेरिएंट 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹18000 है |
इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है |

Realme 2 Pro  के फीचर्स 


इसका फ्रंट 6.3 inch का फुल एचडी डिस्पले और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर के साथ रियल पर Dual Camera और फिंगरप्रिंट सेंसर है |
साधारण इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी हेवी गेम खेलने के दौरान हीटिंग की प्रॉब्लम आ सकती है |
इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 3500  एमएच की बैटरी है , और इसके फुल चार्ज होने में 2 से ढाई घंटे लग सकते हैं |

Realme 2 Pro  के स्पेसिफिकेशंस


इसका डिस्प्ले 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 660, स्टोरेज 64/128 जीबी , रैम 4/6/8 जीबी है |

    बजट और कैमरा

बजट की बात करें तो अगर आपका बजट 18 से 20,000 के अंदर है तो Realme 2 Pro  आपके लिए सही ऑप्शन होगा |
इसका कैमरा डुअल रियर कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा,  प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है | कैमरे के मामले में थोड़ा निराश जरूर कर रहा है , लेकिन फिर भी अच्छा ही है | 

       

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home