Wednesday 17 October 2018

Smartphone heating की समस्या से कैसे बचें

Smartphone heating की समस्या से 

कैसे बचें -

           

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Smartphone heating की समस्या से कैसे बचें, और इसे दूर करने के लिए किन चीजों का ध्यान रखें |
अक्सर देखा जाता है कि पुराने फोन में चार्जिंग करते समय, कॉलिंग के समय, ज्यादा देर तक चलाने के बाद इत्यादि से हमारा फोन गर्म हो जाता है | 
तब इस समस्या के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान देनी होगी - 

Step 1 - सबसे पहले आप अपने ओरिजिनल चार्जर का ही प्रयोग करें, स्मार्ट फोन को चार्ज करने में | अगर आपका फोन देर में चार्ज होता है तो इसके लिए सबसे पहले आप चार्जर बदल दें | 
अगर तब भी ठीक नहीं होता है, अब आप अपने फोन की बैटरी को बदल दें | 

Step 2 - अगर फोन में ओवरलोड होता है तब भी हीटिंग की प्रॉब्लम आ सकती है , इसका मतलब है कि अगर आप ऑनलाइन गेम खेलते हैं या फिर बैकग्राउंड में कई तरह के एप्स को ओपन करके रखते हैं  तब आपको इन सभी एप्स को बंद कर देना होगा | 

Step 3 - अब आपको अपने ब्राउज़र में जाकर डाटा सेवर और डाटा कंप्रेस जैसे कुछ फीचर्स आपके ब्राउज़र में मिलते हैं  इसे आप हमेशा ऑन करके रखें | 

Step 4 - अगर आपके फोन की बैटरी पुरानी हो जाती है तब भी हिटिंग की प्रॉब्लम आ सकती है ऐसे में आपको आपके फोन की बैटरी बदल देना होगा | 
इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि एक बार बैटरी को चेक करवा ले कि वह सही है या नहीं | 

Step 5 - जब आपका फोन एक से डेढ़ साल पुराना हो जाता है तो अक्सर हिटिंग की प्रॉब्लम देखी जाती है, अगर आपके फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट को चेक दिखता है तो उसे तुरंत  इंस्टॉल कर ले | 

Labels:

1 Comments:

At 17 October 2018 at 20:07 , Anonymous Mr Pavan said...

Badhiya bhai.

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home