Wednesday 31 October 2018

पुराने Smartphone या Laptop को कैसे बेचे Online अच्छी कीमत पर

पुराने Smartphone या Laptop को कैसे बेचे Online अच्छी कीमत पर -

       

हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपने पुराने स्मार्टफोन या लैपटॉप को कैसे बेच सकते हैं, और अच्छी कीमत पर | अगर आप अपने पुराने स्मार्ट फोन या लैपटॉप को बेचना चाहते हैं तो आपको भारत में बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगे लेकिन अच्छा कीमत नहीं मिल पाता है | हम आज आपको अधिक कीमत देने वाली वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं 

1. e bay 


यह एक world famous वेबसाइट है जिसमें आप अपने फोन या लैपटॉप को बेच सकते हैं | इस वेबसाइट में आपको बहुत सारे खरीदने वाले लोग मिल जाते हैं आपका फोन या लैपटॉप अगर पसंद आता है तो वह खरीद सकते हैं सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए इसमें अप्लाई करना होगा |

2 . Cashify 


यह वेबसाइट एक पॉपुलर वेबसाइट है जो आपको आपके प्रोडक्ट का अच्छा दाम देती है | यह वेबसाइट पहले आप के प्रोडक्ट के बारे में या लैपटॉप मोबाइल के बारे में जानकारी लेती है और आपको अब आपके प्रोडक्ट का कीमत बता देती है | 
जिसके बाद या वेबसाइट आपके प्रोडक्ट को आपके घर से ले जाती है और आपको पैसे दे देती है |

3. togofogo 


इस वेबसाइट में भी आप अपने पुराने लैपटॉप या मोबाइल को बेचकर पैसे ले सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले इसके वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा और अपने प्रोडक्ट के बारे में डिटेल से बताना होगा जिसके बाद यह वेबसाइट आपसे कांटेक्ट करके आपके प्रोडक्ट को ले जाएगी | आप इस वेबसाइट में भी अपने प्रोडक्ट के बारे में जान सकते हैं कि आपके प्रोडक्ट की कितनी कीमत लगी है | इस वेबसाइट का  app भी उपलब्ध है प्ले स्टोर में | 

Labels:

Saturday 27 October 2018

How to increase Computer speed in Hindi 2018 ( Full guide )

How to increase Computer speed in Hindi 2018 ( Full guide )


                 


हेलो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप उसकी स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं | कंप्यूटर और लैपटाप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, लेकिन जब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड कम हो जाती है तो यह हमारे सिर दर्द का कारण भी बन जाता है | 

Some important tips in Hindi -


Step 1 - सबसे पहले आपको Run कमांड पर जाना होगा | इस पर जाने के लिए Shortcut key ( Win + R ) 

रन कमांड पर जाकर Prefetch टाइप करें और इंटर बटन पर क्लिक करें | Prefetch की विंडो आपके सामने खुलेगी | इसमें आपको बहुत सारी आपके बिना काम की फाइल दिखेंगे इन्हें आप कीबोर्ड में ( Ctrl + a ) से सिलेक्ट करके डिलीट कर दें | 

Step 2 -  आप फिर Run command पर जाएं और टाइप करें ( % temp % ) यह टाइप करने के बाद इंटर पर क्लिक करें  , इंटर पर कई करने के आपको कुछ temporary files देखेंगे इन्हें आप डिलीट कर दे | 

 Step 3 -  अब आप Control panel पर जाएं और System and security पर क्लिक करें और यहां आपको administrator tools का ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद disk clean up  के ऑप्शन पर क्लिक करें | 

Step 4 - Control  पैनल में फिर जाए और सर्च बॉक्स में Poweroption टाइप करके high performance के ऑप्शन को चुने | 

 Step 5 - आपके पीसी या लैपटॉप में कई ऐसे एप्लीकेशंस होंगे जिसका आप कम इस्तेमाल करते हैं उसे आप unistall कर दे | अगर आपके पीसी या लैपटॉप में कोई ब्राउजर है , उसकी history , Cache ,cookies को डिलीट कर दें | 







Labels:

Wednesday 17 October 2018

Smartphone heating की समस्या से कैसे बचें

Smartphone heating की समस्या से 

कैसे बचें -

           

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Smartphone heating की समस्या से कैसे बचें, और इसे दूर करने के लिए किन चीजों का ध्यान रखें |
अक्सर देखा जाता है कि पुराने फोन में चार्जिंग करते समय, कॉलिंग के समय, ज्यादा देर तक चलाने के बाद इत्यादि से हमारा फोन गर्म हो जाता है | 
तब इस समस्या के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान देनी होगी - 

Step 1 - सबसे पहले आप अपने ओरिजिनल चार्जर का ही प्रयोग करें, स्मार्ट फोन को चार्ज करने में | अगर आपका फोन देर में चार्ज होता है तो इसके लिए सबसे पहले आप चार्जर बदल दें | 
अगर तब भी ठीक नहीं होता है, अब आप अपने फोन की बैटरी को बदल दें | 

Step 2 - अगर फोन में ओवरलोड होता है तब भी हीटिंग की प्रॉब्लम आ सकती है , इसका मतलब है कि अगर आप ऑनलाइन गेम खेलते हैं या फिर बैकग्राउंड में कई तरह के एप्स को ओपन करके रखते हैं  तब आपको इन सभी एप्स को बंद कर देना होगा | 

Step 3 - अब आपको अपने ब्राउज़र में जाकर डाटा सेवर और डाटा कंप्रेस जैसे कुछ फीचर्स आपके ब्राउज़र में मिलते हैं  इसे आप हमेशा ऑन करके रखें | 

Step 4 - अगर आपके फोन की बैटरी पुरानी हो जाती है तब भी हिटिंग की प्रॉब्लम आ सकती है ऐसे में आपको आपके फोन की बैटरी बदल देना होगा | 
इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि एक बार बैटरी को चेक करवा ले कि वह सही है या नहीं | 

Step 5 - जब आपका फोन एक से डेढ़ साल पुराना हो जाता है तो अक्सर हिटिंग की प्रॉब्लम देखी जाती है, अगर आपके फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट को चेक दिखता है तो उसे तुरंत  इंस्टॉल कर ले | 

Labels:

Tuesday 2 October 2018

youtube के Search history को ऐसे करें delete - How to delete youtube history

•°¯`•• ʏᴏᴜᴛᴜʙᴇ के Sᴇᴀʀᴄʜ ʜɪꜱᴛᴏʀʏ को ऐसे करें ᴅᴇʟᴇᴛE 

••´¯°•

       

★·.·´¯`·.·★ आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि आप यूट्यूब के सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट कर सकते हैं , यूट्यूब का इस्तेमाल आप वीडियो देखने के लिए अवश्य करते होंगे | ★·.·´¯`·.·★

यूट्यूब पर जब आप किसी भी वीडियो को सर्च करते हैं, तो वह  सर्च हिस्ट्री में सेव हो जाता है | अगर आपका मोबाइल कोई लेकर यूट्यूब खोल लेता है तो, उसे आपके द्वारा सर्च किए गए हिस्ट्री का पता चल जाता है |

यूट्यूब पर बहुत वीडियो जो आप देखते हैं, और उसे किसी और को पता ना चले कि आप ऐसी वीडियो भी देखते हैं ऐसे में आपको यह टिप्स बहुत काम देने वाला है |


youtube के Search history को ऐसे करें delete - How to delete youtube history 

Youtube के history को ऐसे करें  Clear 

Step 1. सबसे पहले आप अपना यूट्यूब खोलें और दाई ओर सबसे ऊपर के आइकॉन पर क्लिक करें |

Step 2- इसके बाद आपके सामने सेटिंग का विकल्प आ जाएगा |
          

Step 3- इसके बाद आपको  History and privacy के विकल्प को चुनना होगा 

            

Step 4- अब आपके सामने Clear watch history इसमें क्लिक करें |
                  

Step 5- इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपका हिस्ट्री क्लियर हो जाएगा |











Labels: ,