Saturday 27 October 2018

How to increase Computer speed in Hindi 2018 ( Full guide )

How to increase Computer speed in Hindi 2018 ( Full guide )


                 


हेलो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप उसकी स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं | कंप्यूटर और लैपटाप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, लेकिन जब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड कम हो जाती है तो यह हमारे सिर दर्द का कारण भी बन जाता है | 

Some important tips in Hindi -


Step 1 - सबसे पहले आपको Run कमांड पर जाना होगा | इस पर जाने के लिए Shortcut key ( Win + R ) 

रन कमांड पर जाकर Prefetch टाइप करें और इंटर बटन पर क्लिक करें | Prefetch की विंडो आपके सामने खुलेगी | इसमें आपको बहुत सारी आपके बिना काम की फाइल दिखेंगे इन्हें आप कीबोर्ड में ( Ctrl + a ) से सिलेक्ट करके डिलीट कर दें | 

Step 2 -  आप फिर Run command पर जाएं और टाइप करें ( % temp % ) यह टाइप करने के बाद इंटर पर क्लिक करें  , इंटर पर कई करने के आपको कुछ temporary files देखेंगे इन्हें आप डिलीट कर दे | 

 Step 3 -  अब आप Control panel पर जाएं और System and security पर क्लिक करें और यहां आपको administrator tools का ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद disk clean up  के ऑप्शन पर क्लिक करें | 

Step 4 - Control  पैनल में फिर जाए और सर्च बॉक्स में Poweroption टाइप करके high performance के ऑप्शन को चुने | 

 Step 5 - आपके पीसी या लैपटॉप में कई ऐसे एप्लीकेशंस होंगे जिसका आप कम इस्तेमाल करते हैं उसे आप unistall कर दे | अगर आपके पीसी या लैपटॉप में कोई ब्राउजर है , उसकी history , Cache ,cookies को डिलीट कर दें | 







Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home