Tuesday 23 October 2018

YouTube के वीडियो को वायरल करने का तरीका

YouTube के वीडियो को वायरल करने का तरीका -

           

हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे यूट्यूब की वीडियो को कैसे वायरल कर सकते हैं, अगर आप एक युटुब क्रिएटर है तो आप यह जरूर समझ लीजिए कि जब तक आप की वीडियो वायरल नहीं होगी तब तक आप एक अच्छे क्रिएटर नहीं बन पाएंगे | 
यूट्यूब के वीडियो वायरल करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा जो नीचे आपको बताए जाएंगे | 
यूट्यूब पर जो वीडियो ट्रेनिंग में होते हैं, उन्हें खूब देखा जाता है | 

Keywords and tags 


  सबसे पहले आप के वीडियो से रिलेटेड Tags और Kewords अवश्य डालना होगा | अगर आप अपने वीडियो से रिलेटेड Trending Keywords और tags का इस्तेमाल करेंगे तो आप की वीडियो अवश्य वायरल होगी | Keyword का use आप  वीडियो के टाइटल में करें | 

YouTube Thumbnail 


किसी भी वीडियो के वायरल होने का कारण उसका थंबनेल है | थंब नेल वीडियो शुरू होने से पहले  दिखने वाली फोटो होती है | थंबनेल ही आपके वीडियो का फर्स्ट लुक है , अगर आपका thumbnail  अच्छा है तो आप की वीडियो जरूर वायरल  होगी | 

Description


 - यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने पर आपको डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन दिखेगा इसे डिस्क्रिप्शन के ऑप्शन में आपको अपने वीडियो के बारे में लिखें और अपनी डिस्क्रिप्शन में अपने दूसरे वीडियो का link  जरूर दें | डिस्क्रिप्शन आप 300 -400 शब्दों में लिखें | 

Social Share 


 अगर आप अपने यूट्यूब की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके ट्रेंनिंग has tag  का प्रयोग करते हैं , तो आप के वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं | 









Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home