Friday 26 October 2018

एक Professional Website कैसे बनाएं ? ( Without coading ) 2018

एक Professional Website कैसे बनाएं ? ( Without coading ) 2018 -

                


हेलो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एक प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाया जा सकता है बिना कोडिंग के | 
अगर आपको कोडिंग करने नहीं आता है तो आप बिना Htmlऔर php के भी एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं | 
अगर आप एक अच्छा वेबसाइट बनाना चाहते हैं तब आपको इसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा -

1.Domain

2.Hosting 

3. WordPress 


सबसे पहले आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए अपनी वेबसाइट का नाम खरीदे जिसे डोमेन कहते हैं | 

Ex - WWW.jagrantech.in 

यह हमारे वेबसाइट का नाम है, जिसे Domain कहते हैं | इसे खरीदने के लिए आप  Godaddy  से खरीद सकते हैं | 

डोमेन खरीदने के बाद आपको अब वेब होस्टिंग खरीदना होगा | वेब होस्टिंग आपके Website को store करने के लिए Space होता है जो कि आप होस्टगेटर या गोडैडी से खरीद सकते हैं | 

इसके बाद आपको  अपने Domain को web hosting से जोड़ना होगा | ईसे जुड़ने के बाद आपको अपने  Web hosting provider जहां से आपने hosting खरीदा था वहां आपको Control panel मिलेगा | 

Control panel मै आपको जाना होगा, इसमें जाने के बाद अगर आपने  पहले से वेबसाइट की कोडिंग कर रखी है, तो आप इसे फाइल मैनेजर के ऑप्शन पर जा कर डायरेक्ट अपनी वेबसाइट बना सकते हैं | 

अन्यथा आपको Softaculous app installer का एक ऑप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करके आप Wordpress को इंस्टॉल कर सकते हैं | 

इंस्टॉल होने के बाद आप अपने मनपसंद डिजाइन को चुनकर अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं |

डिजाइन करने के बाद आप इसमें पोस्ट लिख सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इंटरनेट का मदद ले सकते हैं | 
    

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home